दुर्ग, 16 जुलाई 2025/sns/- एकीकृत बाल विकास योजना कार्यालय दुर्ग शहरी द्वारा 19 मई से 02 जून 2025 तक नयापारा पंचशील नगर केन्द्र क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 01 में एक आंगनबाड़ी सहायिका के नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। मूल्यांकन समिति द्वारा 26 जून 2025 को बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार 25 जुलाई 2025 तक दावा आपत्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं। दावा आपत्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की अनंतिम सूची परियोजना कार्यालय एवं नगर पालिक निगम दुर्ग के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु चस्पा की गई है। उक्त दर्शित अवधि में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग शहरी में कार्यालयीन समय पर प्रस्तुत दावा आपत्ति ही मान्य की जाएगी।