मुंगेली, 16 जुलाई 2025/sns/- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के लोरमी विकासखण्ड स्थित दूरस्थ पहुंचविहीन वनांचल बैगा ग्रामों में क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन जनजागरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के दौरान गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाई एवं परामर्श दिया जाता है। इसी कड़ी में बैगा ग्राम अतरिया में क्षय एवं कुष्ठ उन्मूलन जनजागरण शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में कुल 44 मरीजों की जांच की गई, जिसमें संदेहास्पद टीबी के 05, बुखार व सर्दी-खांसी व बुखार के 08, दाद, खाज, खुजली के 07, बीपी के 04, कमजोरी एवं हाथ-पैर दर्द के 11, कान दर्द 01, चर्मरोग के 03, दांत दर्द व एनएनसी 02, आंख संबंधी बीमारी के 03 मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवाई एवं आवश्यक परामर्श दिया गया। जिला क्षय-कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे ने बताया कि शिविर में संदेहास्पद टीबी मरीजों की बलगम सीसीनॉट मशीन में जांच के लिए एकत्र किया गया। इसके साथ ही बचाव व नियंत्रण के लिए पाम्पलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री अमिताभ तिवारी, पीएमडीटी समन्वयक श्री धीरज रात्रे, आरएचओ श्री मणिलाल पैकरा, मितानिन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।