छत्तीसगढ़

ए हेल्प योजनांतर्गत पशुसखियों का 17 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


जगदलपुर, 16 जुलाई 2025/sns/- ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने और पशुधन से संबंधित गतिविधियों को मजबूत करने के लिए 17 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रतीक जैन के मुख्य आतिथ्य में कुम्हरावंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को किया गयामुख्य अतिथि श्री प्रतीक जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाएं पशुपालन से संबंधित तकनीकी जानकारी जैसे पशु स्वास्थ्य, उनके उचित रख-रखाव, पोषण प्रबंधन, पशुओं के विभिन्न बीमारी एवं समाधान के बारे में कुशल होकर अपने क्षेत्र के पशुपालकों के हित में कार्य करते हुये अपने आय में भी वृद्धि कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पशु सेवाएं बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. डी.के. नेताम  ने 17 दिवसीय प्रशिक्षण अनुसूची के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को बताया। डॉ. नेताम ने बताया कि पशुसखियों को पशुपालन में सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक रूप से कुशल बनाया जाएगा, जिससे वे ग्रामीण स्तर पर बेहतर पशुपालन, टीकाकरण, बीमारी इलाज, कृत्रिम गर्भाधान इत्यादि में आत्मनिर्भर रूप में पशुओं का इलाज सकेंगे, इसके लिए पशुसखियों को प्रयोगिक एवं भ्रमण के माध्यम से कुशल बनाया जाएगा
केंद्र के प्रमुख डॉ. संतोष नाग ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, पशुपालन एवं डेयरी विभाग और ग्रामीण विकास मंत्रालय सरकार के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम पशुधन उत्पादन के स्वास्थ्य और विस्तार एवं संबंध में पशुसखियों को संक्षिप्त जानकारी दी। प्रशिक्षण अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 27 पशुसखियों को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड से पंजीकृत कर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनका चयन जिला पंचायत बस्तर के मार्गदर्शन में बस्तर जिले के सभी 7 विकासखण्ड को सम्मिलित करते हुए किया गया है।
शुभारंभ कार्यक्रम में 27 पशुसखियों सहित, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. राहुल साहू, इंजीनियर श्री कमल ध्रुव, श्री दुष्यंत पाण्डेय, श्री दिनेश ध्रुव, पशुपालन विभाग से डॉ. आलोक भार्गव, डॉ योगेश देवांगन, डॉ. शेफाली मेश्राम,  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. नवीन साहू एवं श्री राजकुमार देवांगन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *