रायगढ़, 16 जुलाई 2025/sns/- शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले भर में 18 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और परिवार नियोजन के साधनों को ग्रामीण क्षेत्रों तक सुलभ कराना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत, जिला एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.भानु प्रताप पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना प्रधान और आरएमएनसीएचए सलाहकार डॉक्टर राजेश मिश्रा की उपस्थिति में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत जिला अस्पताल परिसर से जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडों में लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी उपायों की जानकारी दी जाएगी। इस वर्ष पखवाड़ा ‘माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही’ की थीम पर आधारित है। इसके अंतर्गत दंपतियों को स्वस्थ एवं सुखद पारिवारिक जीवन के लिए गर्भधारण में अंतराल और समयबद्धता के महत्व को समझाया जाएगा। इसके साथ ही ‘खुशी का अंतर रखना याद, दूसरा बच्चा तीन साल बाद’ और ‘आज ही मितानिन या एएनएम से संपर्क कर परिवार नियोजन की बात करें’ का संदेश दिया जाएगा।