धमतरी, 15 जुलाई 2025/sns/- धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आज विकासखंड नगरी के ग्राम पंचायत मेचका में अंतिम संतृप्तिकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाना एवं पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करना था। शिविर मे 06 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत 02 पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया। शिविर में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीग उपस्थित रहे। इस शिविर के माध्यम से शासन की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुँचाया गया।