छत्तीसगढ़

सरगुजा संभाग में उर्वरक-बीज दुकानों का औचक निरीक्षण अनियमित पाए गए 83 निजी संस्थान एक का लाइसेंस निरस्त

अम्बिकापुर, 14 जुलाई 2025/sns/-  किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान सामग्री (उर्वरक, बीज, कीटनाशक) की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु संभाग स्तरीय निरीक्षण/उड़नदस्ता दल द्वारा सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों में स्थित निजी कृषि आदान विक्रय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया।
यह निरीक्षण संचालक कृषि श्री राहुल देव (आईएएस), संभागायुक्त श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा (आईएएस) तथा संयुक्त संचालक कृषि श्री यशवंत केराम के निर्देशन एवं संभाग के सभी उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन में किया गया।
बीते दिनों सरगुजा संभाग के अंतर्गत निरीक्षण के दौरान  कुल 172 निजी कृषि संस्थानों में से 83 संस्थानों में अनियमितताएं पाई गईं। इनमें सरगुजा 13, सूरजपुर 22, बलरामपुर 38, कोरिया 3, मनेन्द्रगढ़ 1, जशपुर 6 संस्थान शामिल हैं।
इन अनियमितताओं के मद्देनजर संबंधित प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, वहीं बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखण्ड स्थित ’राजेश कृषि सेवा केंद्र, बचवार’ का लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की गई।
निरीक्षण के दौरान दुकानों के स्टॉक व वितरण पंजी, पॉश मशीन, बिल-वाउचर, गोदामों की स्थिति व अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। कुछ स्थानों से आदान सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भी भेजे गए।
इस अवसर पर कृषि अधिकारियों ने सभी निजी संस्थानों के संचालकों को निर्देश दिए कि किसानों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर उर्वरक, बीज और कीटनाशक पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराएं, जिससे किसान हितों की रक्षा हो और रोष की स्थिति उत्पन्न न हो।
निरीक्षण दल में उप संचालक कृषि, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, निरीक्षक (बीज/उर्वरक/कीटनाशक) तथा स्थानीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *