रायगढ़, 14 जुलाई 2025/sns/- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में रायगढ़ जिले 1 से 5 जुलाई तक वृहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, जिला व जनपद पंचायत के कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी एवं गांव के ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पीपल, नीम, आम, जामुन, अमरूद, शीशम और सागौन जैसे पर्यावरण के लिए उपयोगी फलदार और छायादार प्रजातियां के पौधे लगाए गए।
इस अभियान के तहत जिले भर में 54 हजार 812 पौधों का रोपण किया गया और यह प्रयास अभी भी निरंतर जारी है। इस दौरान ग्राम पंचायतों के सहयोग से 13 हजार 648 पौधे, मनरेगा के माध्यम से 14 हजार 930 पौधे, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा 20 हजार 975 पौधे, शासकीय और निजी विद्यालयों व छात्रावासों में 3 हजार 509 पौधे तथा आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य उपयुक्त स्थानों पर 1 हजार 750 पौधे रोपे गए।
पर्यावरणीय संतुलन के लिए रोपे गए पौधे हवा की गुणवत्ता में सुधार, भूजल स्तर को बढ़ाने, मिट्टी के कटाव को रोकने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। ये पौधे कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित कर ऑक्सीजन प्रदान करेंगे, जिससे जिले का पर्यावरण स्वच्छ और स्वस्थ होगा। इस अभियान ने समाज के हर वर्ग को एक मंच पर लाकर सामुदायिक सहभागिता को मजबूत किया। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्व-सहायता समूहों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाया। नई पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों द्वारा किए गए वृक्षारोपण ने उन्हें प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव सिखाया।