छत्तीसगढ़

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु 18 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

अम्बिकापुर, 12 जुलाई 2025/sns/-  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था लुण्ड्रा के प्राचार्य ने बताया कि संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटल नगर छ. ग. के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 जून से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी द्वितीय चरण के प्रवेश के लिये आवेदन 13 जुलाई से 18 जुलाई 2025 रात 11ः59 बजे तक आवेदन कर सकते है। आवेदन केवल वेबसाइट  cgiti.admissions.nic.in  के माध्यम से ही किये जा सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिये सरगुजा जिले में संचालित आई.टी.आई. लुण्ड्रा या निकटतम औ. प्रशि.संस्था. के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है। संचालनालय, रोजगार एवं प्रशिक्षण, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। प्रवेश से संबंधित सभी दिशा-निर्देश और नियम वेबसाइट पर उपलब्ध प्रवेश विवरणिका में दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले विवरणिका को ध्यानपूर्वक पढ़ें, ताकि किसी प्रकार की गलती न हो। प्रवेश से संबंधित आवश्यक जानकारी या सहायता के लिए आवेदक निकटतम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में संपर्क कर मार्गदर्शन ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *