छत्तीसगढ़

राजनांदगांव जिले में अब तक 1489.1 मिमी वर्षा दर्ज


राजनांदगांव, 09 जुलाई 2025/sns/- राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2025 से अब तक जिले के सभी 7 तहसीलों में 1489.1 मिमी बारिश एवं औसत 212.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार डोंगरगढ़ तहसील में 261.7 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 173 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 308.1 मिमी, घुमका तहसील में 237.5 मिमी, छुरिया तहसील में 202.4 मिमी, कुमरदा तहसील में 166.6 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 139.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब तक सर्वाधिक वर्षा राजनांदगांव तहसील में 308.1 मिमी दर्ज की गई है। इसी तरह आज राजनांदगांव जिले के सभी 7 तहसीलों में 502.6 मिमी एवं औसत 71.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। डोंगरगढ़ तहसील में 68.2 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 73 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 72.7 मिमी, घुमका तहसील में 65.5 मिमी, छुरिया तहसील में 107.9 मिमी, कुमरदा तहसील में 74.7 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 40.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा छुरिया तहसील में 107.9 मिमी दर्ज की गई है।

अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण सहायक शिक्षक (एलबी) श्री मुकेश कुमार मण्डावी की सेवा समाप्त
राजनांदगांव 08 जुलाई 2025। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने छुरिया विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला मोरकुटुम्ब में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) श्री मुकेश कुमार मण्डावी को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 12 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *