मुंगेली, 05 जुलाई 2025/sns/- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजना 2015 के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को केन्द्रित एवं प्रभावी कानूनी सेवाओं का लाभ दिलाने प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा देवी मेरावी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में स्पेशल सेल के सदस्यों को श्रम विभाग में संचालित श्रमिकों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने तथा कानूनी सहायता प्रदान करने के संबंध में बताया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती कंचन लता आचला ने बताया कि प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम में श्री पैनल अधिवक्ता श्री राजेन्द्र चंद्रवंशी, श्रम उपनिरीक्षक श्री संतोष कुमार, महिला जागृति जनकल्याण समिति मुंगेली की श्रीमती प्रमिला चौरसिया एवं श्रीमती सरिता वाजपेयी, पीएलव्ही श्री अनिल यादव एवं श्री दिलेश्वर देवांगन, श्री प्रांजल महिलांगे, श्री धर्मेन्द्र शर्मा और अन्य सदस्य मौजूद रहे।