छत्तीसगढ़

जिले के सेजेस में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु दावा-आपत्ति निराकरण सूची जारी

जगदलपुर, 01 जुलाई 2025/ sns/- राज्य शासन के निर्देश के अनुपालन में बस्तर जिले में संचालित स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जगदलपुर एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बस्तर, तोकापाल, दरभा, करपावण्ड, किलेपाल, लोहण्डीगुड़ा, धरमपुरा, नानगुर, बकावण्ड, भानपुरी, माड़पाल, बास्तानार, करीतगांव, बड़ेचकवा, अलनार, करंजी एवं मांझीगुड़ा चिंगपाल के लिए शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय रिक्त एवं बैकलाग पदों पर संविदा नियुक्ति किये जाने हेतु कार्यालय कलेक्टर (शिक्षा विभाग) जिला बस्तर जगदलपुर के द्वारा 28 मार्च 2025 को जारी विज्ञापन में निहित शर्तों के अन्तर्गत निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जिला-बस्तर जगदलपुर की 07 अप्रैल 2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सेजेस किलेपाल विकासखण्ड बास्तानार हेतु विज्ञापित संविदा प्रयोगशाला सहायक के एक पद (अनारक्षित) एवं दो पद (अजजा) इस प्रकार कुल 03 रिक्त पदों को विलोपित किया गया था। अभ्यर्थियों से पृथक-पृथक स्कूल के नाम से भी आवेदन प्राप्त हुये थे। इन आवेदनों की मर्जिंग उपरांत कुल प्राप्त आवेदनों की विषयवार सूची दावा-आपत्ति हेतु जारी किया गया था, जिसमें आवेदनों के सत्यापन पश्चात् अभ्यर्थियों की विभिन्न विषयवार 2504 पात्र एवं 2276 अपात्र सूची जारी कर 27 मई 2025 को सायंकाल 05.30 बजे तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया था।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल ने इस सम्बंध में बताया कि उक्त निर्धारित तिथि एवं समय तक अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त दावा-आपत्तियों का समिति द्वारा निराकरण किए जाने के उपरांत दावा-आपत्ति निराकरण सूची जारी किया गया है, जिसे बस्तर जिले की अधिकारिक वेबसाईट इंेजंतण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *