अम्बिकापुर, 30 जून 2025/ sns/- जनजातीय क्षेत्रों में समग्र विकास और शासकीय योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से आज जनपद पंचायत अम्बिकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंद्राकला (सम्मिलित 16 ग्राम) में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को उनके अधिकारों और योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
शिविर में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पायल सिंह तोमर, जनपद सदस्य श्री विजय कुमार व्यापारी, श्री संजय कुमार रजवाड़े, श्रीमती शोभा भगत, पूर्व जनपद सदस्य श्री संजय रजवाड़े, लवी अग्रवाल, ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, तथा सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। अधिकारियों ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुष्मान भारत योजना, शौचालय निर्माण, खाद्यान्न सुरक्षा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता शर्तें और समय-सीमा से अवगत कराया गया।
जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ उठाने और अधिकाधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गईं। कई ग्रामीणों ने आवास योजना, पेंशन योजना, जल-निकासी, सड़क और बिजली जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को दिए आवेदन।
