छत्तीसगढ़

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत सेवा एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन

कवर्धा, 27 जून 2025/sns/- कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिल में आदिवासी समुदायों के समग्र उत्थान एवं शासकीय योजनाओं की पहुॅंच हर पात्र हितग्राही तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 17 जून 2025 से 30 जून 2025 तक पंचायतो ंमें सेवा एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में 26 जून को विकास खण्ड बोड़ला के ग्राम पंचायत कटगो, खड़़ौदाखुर्द, खैरबनाकला, खम्हरिया, खण्डसरा विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम पंचायत सेन्दूरखार, सिंगपुर, तेलियापानी (लेदरा), विचारपुर और 27 जून 2025 को विकासखण्ड बोड़़ला के ग्राम पंचायत खारा, खरहट्टा, खरिया, कोयलारझोरी, कुकरापानी में लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरो ंमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा दवांए वितरित की गई।
शिविर में सुपोषण अभियान की जानकारी दी गई। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़़ाओ योजना का प्रचार -प्रसार किया गया। राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण, बंटवारा और जाति प्रमाण पत्र जैसी सेवाएॅ मौके पर प्रदान की गई। कृषि विभाग द्वारा उन्नत बीज वितरण किया गया तथा किसानों को कृषि यंत्रों और आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया गया। पशुपालन विभाग द्वारा मवेशियों का टीकाकरण और पशुपालन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड सुधार, पात्रता पर्ची वितरण और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामीणों का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाया जाकर योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

इन-इन गांवों मे लगेगा शिविर

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत 28 जून 2025 को लब्दा, लालपुरकला, लरबक्की, लेंजाखार, लोहारीडीह एवं 30 जून 2025 को लोहझरी, लूप, मड़़मड़़ा, मगरवाड़़ा, महली में आदिवासी समुदायों के समग्र उत्थान एवं शासकीय योजनाओं की पहुॅंच हर पात्र हितग्राही तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत सेवा एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *