छत्तीसगढ़

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कोनकोना में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन आज

कोरबा, 24 जून 2025/sns/- धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 24 जून को विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम कोनकोना कलस्टर में सम्मिलित ग्राम आमाटिकरा, हडमोड़, एतमानगर, नवापारा, चर्रा, बांगो, बंजारी, गुरसिया, कोनकोना, धौरामुड़ा, लालपुर, लेपरा, मड़ई, मानिकपुर, दमउकुंडा, बांझीआमा, पचरा, करगामार, अमहवा, पाथा, बोड़ानाला, गाड़ाघाट, पोंड़ीउपरोड़ा, आमाखोखरा, रामपुर, रिगनिया, भुलसीडीह, सलिहाभांठा, अतरौटी, मनोहरा, बाला, सरभोका, तानाखार, बरपाली और ग्राम अमलीभवना के लिए ग्राम कोनकोना में जागरूकता सह लाभ संतृप्ति शिविर आयोजित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *