मुंगेली, 19 जून 2025/sns/- शासन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न ग्रामों में श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है और श्रमिकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही श्रम कार्डों का नवीनीकरण व नवीन पंजीयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में पथरिया विकासखण्ड के ग्राम जगताकापा में शिविर का आयोजन किया गया, जहां 168 श्रमिकों का पंजीयन किया गया और 03 श्रमिकों के श्रम कार्ड का नवीनीकरण किया गया।
जिला श्रम पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि 39 श्रमिकों का पूर्व में पंजीयन हो चुका था, उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी, श्रमेव जयते एप के माध्यम से पंजीयन, नवीनीकरण व योजना आवेदन करने हेतु विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही श्रमिकों को असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे कि बीमा, पेंशन, मातृत्व सहायता, शिक्षा प्रोत्साहन आदि की पात्रता एवं लाभ की जानकारी भी दी गई। उन्होंने बताया कि 20 जून को विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम सिंगबांधा एवं पथरिया के ग्राम सकेरी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक श्रमिक उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।