छत्तीसगढ़

अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2025सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग-एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम पर होगा योग संगम कार्यक्रम का आयोजन

बलौदाबाजार,19 जून 2025/sns/- राज्य शासन द्वारा रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल क़ो 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला बलौदाबाजार -भाटापारा में जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है। श्री अग्रवाल 21 जून 2025 क़ो बलौदाबाजार स्थित नवीन क़ृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘‘योग-एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’’ थीम पर योग संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। योग संगम कार्यक्रम में जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न स्थलों पर एकसमान समय सुबह 7 बजे से सुबह 8 बजे तक योगाभ्यास किया जाएगा। योग संगम कार्यक्रम के लिए शासकीय, शैक्षणिक संस्थान, निजी संस्था सहित अन्य संस्था को पोर्टल में पंजीयन करना अनिवार्य है। योग संगम पंजीयन हेतु वेबसाईट  ीजजचेरू//लवहं.ंलनेी.हवअ.पद/लवहं-ेंदहंउ पर जाना होगा। संगठन संबंधित विवरण की प्रविष्टि करना है। शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम के साथ हरित योग, योग अनप्लग्ड, योग महाकुम्भ, योग पार्क, योग प्रभाव, योग समावेशी के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरित योग अंतर्गत पारंपरिक योगाभ्यास के साथ-साथ पर्यावरण संवर्धन के लिए सामुदायिक गतिविधियों पौधरोपण, बीज वितरण, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। योग अनप्लग्ड के तहत युवाओं के स्वाभाविक जीवन अंग के रूप में स्थापित करने, युवाओं को योग के प्रति सजग, जागरूक एवं प्रेरित कर उनकी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करने प्रेरित किया जाएगा। जिसमें युवाओं, छात्र-छात्राओं, एनसीसी-एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड्स, रक्षा बलों की सक्रिय सहभागिता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *