छत्तीसगढ़

धोबेदंड, ख्वासफड़की और गुण्डरदेही में आयोजित किया गया धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर

मोहला, 19 जून 2025/sns/- धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत आज विकासखंड मोहला के ग्राम पंचायत धोबेदण्ड, विकासखंड मानपुर के खवासफड़की एवं विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत गुण्डरदेही में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। यहां आयोजित शिविरों में महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को पोषण आहार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना से लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही आवश्यक दवाइयां वितरित किया गया। इसी तरह से राजस्व विभाग द्वारा स्कूली बच्चों का जाति आय और निवास प्रमाण पत्र बनाया गया। खाद्य विभाग द्वारा राशनकार्ड बनाया गया। आयुष्मान कार्ड, आधार पंजीयन किया गया।

जिले के सभी विकासखण्ड कलस्टर में 639 आवेदनों का हुआ समाधान आज आयोजित धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत तीनों विकासखंड में 639 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें 168 आधार कार्ड अपडेट/नया आधार कार्ड बनाए गए, 29 आयुषमान कार्ड, 6 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 19 किसान क्रेडिट कार्ड, 50 पेंशन, 11 मातृ वंदना, 35 सिकल सेल टेस्ट, 43 जाति प्रमाण पत्र, 63 राशन कार्ड, 23 निवास प्रमाण पत्र, 175 आय प्रमाण पत्र, 16 मनरेगा जॉब कार्ड, 3 श्रम कार्ड का लाभ ग्रामीणजन/जनजाति समुदाय के व्यक्ति को प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *