मोहला, 19 जून 2025/sns/- धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजनांतर्गत प्रचार रथ गांव-गांव पहुंचकर केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। पशुपालन विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रचार रथ चलाया जा रहा है। प्रचार रथ के माध्यम से जनजाति समाज के लिए संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया जा रहा है। यह प्रचार रथ नागरिकों के लिए विभागीय योजनाओं का लाभ लेने की दिशा में मददगार साबित हो रहा है।
कुंजामटोला, नेडग़ांव और आमाटोला में आयोजित किया गया धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत गतदिवस विकासखंड मोहला के ग्राम पंचायत कुंजामटोला, विकासखंड मानपुर के नेडग़ांव एवं विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत आमाटोला में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं से लाभान्वित किया गया। यहां आयोजित शिविरों में महिलाएं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को पोषण आहार प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना से लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साठी आवश्यक दवाइयां वितरित किया गया। इसी तरह से राजस्व विभाग द्वारा स्कूली बच्चों का जाति आय और निवास प्रमाण पत्र बनाया गया।
जनजाति समुदाय को मिल रहा है धरती आबा ग्राम उत्कर्ष शिविर का लाभ गतदिवस आयोजित धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत तीनों विकासखंड में 1073 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें 422 आधार कार्ड अपडेट/नया आधार कार्ड बनाए गए, 78 आयुषमान कार्ड, 7 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, 7 किसान क्रेडिट कार्ड, 17 पेंशन, 12 मातृ वंदना, 69 सिकल सेल टेस्ट, 41 जाति प्रमाण पत्र, 86 राशन कार्ड, 42 निवास प्रमाण पत्र, 190 आय प्रमाण पत्र, 8 मनरेगा जॉब कार्ड, 6 श्रम कार्ड का लाभ ग्रामीणजन/जनजाति समुदाय के व्यक्ति को प्राप्त हुआ।