छत्तीसगढ़

अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही 30 एकड़ वन भूमि मुक्त वृक्षारोपण की तैयारी शुरू

मुंगेली, 18 जून 2025/sns/- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशानुसार जिले में अवैध अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में जिला वनमण्डलाधिकारी श्री अभिनव कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस, राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लोरमी विकासखण्ड के ग्राम कंसरा कक्ष क्रमांक पीएफ 1523 में बड़ी कार्यवाही कर 30 एकड़ वन क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से बने झोपड़ी, फेंसिंग, बाड़ी सहित अन्य स्थायी-अस्थायी संरचनाओं को हटाया गया। वन क्षेत्र को सुरक्षित रखने और आगामी वृक्षारोपण की तैयारी हेतु फेंसिंग, गड्ढा निर्माण एवं पोल फिक्सिंग का कार्य भी तत्परता से किया गया। कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लोरमी श्री नवनीत पाटिल, नायब तहसीलदार लोरमी श्री शांतनु तारम, एसडीओ वन लोरमी श्री दशहंस सूर्यवंशी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी खुड़िया श्री रुद्र राठौर, वनपरिक्षेत्र अधिकारी पथरिया श्री सुरेश सूर्यवंशी, प्रभारी उड़नदस्ता, खुड़िया श्री मांडवी नंदा सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *