मुंगेली, 18 जून 2025/sns/- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप ‘‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’’ के अंतर्गत जिले के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से आमजनों को आय, जाति, निवास आधार एवं आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड, पेंशन योजना, वन अधिकार पट्टा, आवास, सड़क जलापूर्ति सहित 25 योजनाओं एवं गतिविधियों का लाभ एक ही जगह पर दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत कई लोगों को दो-दो योजनाओं का लाभ एक साथ प्रदान किया गया।
इसी क्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में लोरमी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम महामाई में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महेतरु बैगा का राशनकार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें दो योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। महेतरू वर्षों से शासन की योजनाओं की जानकारी और पहुँच के अभाव में जीवन यापन की कठिनाइयों से जूझ रहे थे। पहले जानकारी और सुविधा के अभाव में उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन राशन कार्ड मिलने से उन्हें अब नियमित रूप से चावल व अन्य खाद्यान्न सामग्री मिलेगी, जिससे उनके परिवार की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी। वहीं, आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कार्ड के माध्यम से उन्हें 05 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। यह योजना उनके जैसे ग्रामीण गरीबों के लिए एक संजीवनी से कम नहीं है। कार्ड मिलने से महेतरु के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से गॉव में ही उनका राशनकार्ड और आयुष्मान कार्ड बन गया। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए जनहितैषी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शासन-प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।


