छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने मोर गांव- मोर पानी अभियान से जुड़ने और अपनी सहभागिता निभाने के लिए जिले वासियों से भावनात्मक अपील कर खुला पत्र लिखा

कवर्धा, 18 जून 2025/sns/- “जल बचाना है तो आज ही से शुरूआत करना होगा। इसी संदेश के साथ कबीरधाम कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिले के नागरिकों को एक भावनात्मक और प्रेरणादायक खुला पत्र लिखते हुए ‘मोर गांव मोर पानी’ महाअभियान में भागीदारी निभाने की विशेष अपील की है।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की प्रेरणा से प्रारंभ किया गया यह अभियान केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह छत्तीसगढ़ को जल संकट से बचाने की दिशा में एक जनक्रांति है। उन्होंने कहा कि भू-जल स्तर में लगातार हो रही गिरावट एक गंभीर चिंता का विषय है, और इसका स्थायी समाधान जनसहभागिता से ही संभव है।
कलेक्टर ने जिलेवासियों से आग्रह किया कि वे 20 जून 2025 को आयोजित विशेष श्रमदान कार्यक्रम में पूरे उत्साह और संकल्प के साथ भाग लें। इस दिन प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिले के चिन्हित ग्रामों में सामूहिक रूप से ‘सोख गड्ढा’ (3Û3 फीट आकार) निर्माण कर जल संरक्षण की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।

घर के पानी को घर में, गांव के पानी को गांव में

इस मूल विचार को आत्मसात करते हुए ग्राम पंचायतों में सभी नागरिकों द्वारा जल संरक्षण की शपथ भी ली जाएगी। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि कबीरधाम जिले की धरती ने हमें बहुत कुछ दिया है। अब समय है कि हम उसे लौटा सकें। स्वच्छ जल के रूप में। ‘मोर गांव मोर पानी’ अभियान में आपकी भागीदारी जल क्रांति की दिशा में निर्णायक कदम होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाले कल को सुरक्षित करने का संकल्प है। “आपका हर एक कदम आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य उपहार बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *