छत्तीसगढ़

नवीन शिक्षा सत्र का हुआ शुभारंभ शाला प्रवेश उत्सव में आमंत्रित किए गए अभिभावक

अम्बिकापुर, 18 जून 2025/sns/-  कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने जिले के सभी शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को पत्र लिखा है, उन्होंने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र 16 जून से आरम्भ हो गई है। इस शिक्षा सत्र में हम जिले के सभी नव शाला प्रवेशी नौनिहालों का शाला परिवार में स्वागत करते हैं। परिवार की अनौपचारिक शाला से ये बच्चे औपचारिक शाला में प्रवेश लेते हैं। ऐसे में वातावरण में बदलाव, नए अनुशासन, ज्ञान अर्जन का नया रूप.. इन सब के साथ उन्हें आगे की ओर बढ़ना होता है। विद्यालय में शिक्षक बच्चों को अच्छा शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास करते हैं। शिक्षक के प्रयास के साथ समुदाय का सहयोग, शिक्षकों और बच्चों दोनों को आगे बढ़ने की प्रेरणा, दिशा और सम्बल प्रदान करता है।

गत सत्र में हमने पहुँच विहीन शालाओं को सड़क मार्ग से जोड़ने के प्रयास किये हैं। विद्यालयों में चना वितरण एवं जन सहयोग से मौसमी हरी सब्जी की उपलब्धता के द्वारा मध्यान्ह भोजन को रुचिकर एवं और पौष्टिक करने का प्रयास किया। प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए हमने विशेष कक्षाओं का संचालन भी किया। शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सामूहिक प्रयास से हमारे बच्चों ने छ.ग. राज्य की प्रावीण्य सूची में भी स्थान सुरक्षित किया है।

नवीन शिक्षा सत्र में शासन की पहल से जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयास किये गए हैं। अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे जिले में कोई भी विद्यालय अब एकल शिक्षकीय या शिक्षक वक्षक विहीन नहीं रहेगा। शालाओं में आवश्यक मरम्मत और साफ सफाई के कार्य विद्यालय आरम्भ होने से पूर्व पूरे कर लिए जाने का लक्ष्य है। आशा है इन कार्यों में भी आवश्यक जन सहयोग प्राप्त होगा।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय खुलने के साथ शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन विद्यालय स्तर से जिला स्तर तक किया जाएगा। आप से आग्रह है कि आप इन प्रवेश उत्सव में शामिल हों। साथ ही साथ अपने आस पास के शाला अप्रवेशी व शाला त्यागी बच्चों को भी उनकी आयु के अनुरूप कक्षाओं में प्रवेश दिलाने के कार्य में विद्यालयों का सहयोग करें। इससे शत प्रतिशत बच्चे शालाओं में अध्ययन कर सकेंगे और “शिक्षा सबके लिए“ का विचार साकार हो सकेगा।

इस वर्ष भी विद्यालयों में शिक्षक पालक बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों में आपकी सक्रिय सहभागिता से बच्चों को शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ समग्र विकास में सहयोग मिलेगा। अतः आप इन बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर अपने सुझाव व सहयोग प्रदान करेंगे ऐसी आपसे अपेक्षा है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से हम सरगुजा जिले को विद्यार्थियों के समग्र विकास के क्षेत्र में नवीन ऊंचाइयों तक ले जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *