अम्बिकापुर, 18 जून 2025/sns/- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोसकर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रैमासिक ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम वेयर हाउस की सील खोलकर कक्ष का अवलोकन किया और आवश्यक सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। निरीक्षण के पश्चात, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कक्ष को पुनः सील किया गया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव एवं निर्वाचन शाखा के कर्मचारी सहित भाजपा, कांग्रेस, आप और बसपा पार्टी के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।