छत्तीसगढ़

ग्राम कवल गिरी में जन भागीदारी से जल संरक्षण की मिसाल गैबियन स्ट्रक्चर की सफाई कर ली जल बचाने की शपथ

अम्बिकापुर, 14 जून 2025/sns/-  “मोर गांव मोर पानी” महाअभियान के अंतर्गत सरगुजा जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्यों में जनसामान्य की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही हैं। इसी श्रृंखला में विकासखंड उदयपुर की ग्राम पंचायत कवलगिरी में ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर पुराने गैबियन स्ट्रक्चर की सफाई की गई और जल संरक्षण की शपथ ली गई।
गौरतलब है कि पूर्व वर्षों में ग्राम पंचायत कवलगिरी में जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु दो गैबियन स्ट्रक्चर, 14 अर्दन गली प्लग, ब्रश वुड व 10 बोल्डर चेक डेम का निर्माण किया गया था, जिनका सकारात्मक प्रभाव अब भूजल स्तर में बढ़ोतरी के रूप में सामने आ रहा है। गैबियन स्ट्रक्चर न केवल जल प्रवाह को नियंत्रित करने में सहायक होते हैं बल्कि मिट्टी कटाव को भी प्रभावी रूप से रोकते हैं।
इस वर्ष ग्रामीणों द्वारा सामूहिक श्रमदान करते हुए गैबियन स्ट्रक्चर में बारिश के कारण जमा सिल्ट को हटाया गया। इस कार्य में महिलाओं, युवाओं और किसान भाइयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही, सभी ने जल बचाने और संरचनाओं की सतत देखरेख करने का संकल्प भी लिया।
जलदूत एप के माध्यम से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, ग्राम पंचायत में भूजल स्तर में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। जहां वर्ष 2024 में जल स्तर 3.8 मीटर था, वहीं वर्ष 2025 में यह घटकर 2.3 मीटर हो गया है, अर्थात् जल स्तर में 1.5 मीटर की वृद्धि हुई है। इसका प्रत्यक्ष लाभ ग्राम के किसानों को मिला है, जो अब जून माह तक भी सिंचाई हेतु पानी का उपयोग कर पा रहे हैं।
इस प्रकार कवलगिरी ग्राम पंचायत में जन सहयोग से जल संरक्षण के लिए किए गए कार्य न केवल स्थायी विकास की ओर एक मजबूत कदम हैं, बल्कि यह अन्य ग्राम पंचायतों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *