छत्तीसगढ़

प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को 80 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत


अम्बिकापुर, 14 जून 2025/sns/- जिले में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वाले 20 व्यक्तियों के परिजनों को राज्य शासन द्वारा कुल 80 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह स्वीकृति अपर कलेक्टर सरगुजा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6-4 के संशोधित प्रावधानों के अंतर्गत प्रदान की गई है।

जिसमें तहसील लखनपुर के अमगसी निवासी सत्यनारायण की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस बसन्ती बेवा, तहसील लखनपुर के लिपिंगी निवासी मुन्ना नाई की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस अंति बाई, तहसील लखनपुर के ईरगवा निवासी बालसाय की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस रामकुमारी, तहसील लखनपुर के सोयदा निवासी आनन्दी रजक की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके वारिस रामसिंह, तहसील लखनपुर के बेलदगी निवासी ललिता की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके वारिस रामचरण पण्डो, तहसील लखनपुर के केंवरा निवासी प्रमिला सिंह की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस पन्ना सिंह, तहसील लखनपुर के कटिन्दा निवासी आनन्द बरवा की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस अनार बरवा, तहसील लखनपुर के उमरौली निवासी शांति बाई राजवड़े की मृत्यु आग से झुलसने से होन पर उनके वारिस महेंन्द्र कुमार राजवाड़े, तहसील लखनपुर के कुन्नी निवासी निखिल की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके वारिस ओम प्रकाश माझी, तहसील लखनपुर के सलका निवासी बुईया बाई की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस रणवीर सिंह, तहसील लखनपुर के अमलभिट्टी निवासी चमल साय उर्फ गोला की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस सीमा यादव, तहसील लखनपुर के बंधा निवासी टोपी लाल की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस मीना बाई, तहसील उदयपुर के रीखी निवासी सुखनाथ की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस नईहर साय, तहसील उदयपुर के केदमा निवासी प्रमिला की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस सुधू राम, तहसील उदयपुर के खरसुरा निवासी एतबल की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस बुधनी, तहसील उदयपुर के मतरिंगा निवासी हरकलाल की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस बुंध कुवंर, तहसील उदयपुर के जजगा, निवासी रामरतन उर्फ कल्लू की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके वारिस गंगोत्री बहेलिया, तहसील उदयपुर के डोई निवासी रनमेत की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से होने पर उनके वारिस विसम्भर, तहसील उदयपुर के भण्डारगांव निवासी आलम साय की मृत्यु सांप के काटने से होने पर उनके वारिस संजय कुमार एवं तहसील उदयपुर के सोनतराई निवासी समीर टोण्डे की मृत्यु आकाशीय बिजली गिरने से होने पर उनके वारिस सुमित्रा टोण्डे को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *