रायगढ़, 10 जून 2025/sns/- सहायक आयुक्त/ सचिव जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति, रायगढ़ ने जानकारी देेते हुए बताया कि एकलव्य विद्यालयों में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए 12 जून 2025 की तिथि निर्धारित की गई है। संबंधित विद्यार्थी एवं पालकगण उक्त तिथि में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते है। समयावधि में प्रवेश हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
सहायक आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले अंतर्गत संचालित 4 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं हेतु जारी जिला स्तरीय मेरिट सूची के आधार पर एकलव्य विद्यालयों में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु निर्धारित आरक्षण अनुसार 14 एवं 15 मई तथा 22 मई 2025 तक प्रवेश हेतु काउंसलिंग किया गया। काउंसलिंग उपरांत जिला अंतर्गत संचालित 4 एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं में प्रवेश सूची जारी किया जा रहा है।