छत्तीसगढ़

पुनर्वास स्थल तैयार होने के बाद करें विस्थापन का कार्य कलेक्टर

कोरबा, 06 जून 2025/sns/- कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा अधिग्रहित ग्राम चंद्रनगर (जटराज ) में एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र द्वारा पुनर्वास के लिए तैयार किए जा रहे पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना स्थल का मुआयना किया। इस दौरान कलेक्टर ने अभी तक किये जा चुके कार्यों के बारे मे अधिकारियों से अद्यतन जानकारी ली। कलेक्टर ने  निर्देश दिए कि जब तक ग्राम चंद्रनगर (जटराज) के बसाहट के लिए पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना स्थल तैयार नहीं हो जाता है, तब तक विस्थापन के कार्य की शुरुआत नहीं की जाए। उन्होंने  परिसंपत्ति का मापन का कार्य को जारी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रोहित सिंह, कटघोरा एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक, कुसमुंडा क्षेत्र की उपस्थिति भी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वसंत ने यह भी निर्देश दिए कि पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना स्थल पर योजना के अनुसार बनाए जा रहे प्लॉट तथा किए जा रहे कार्यों के अतिरिक्त सात मीटर के दो शाखा मार्ग अतिरिक्त बनाई जाए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि छत्तीसगढ़ शासन के विद्युत विभाग से बिजली की अग्रिम तथा बेहतर व्यवस्था की जाए तथा नगर निगम से सीवरेज उपचार संयंत्र की स्थापना के लिए चर्चा की जाए। उन्होंने लोक प्रयोजन के लिए बनाए जा रहे सामुदायिक भवनो के स्थल का निरीक्षण किया तथा आँगनबाड़ी स्थल के पास पार्क तथा विद्यालय के लिए खेल मैदान के निर्माण के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक से चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि बसाहट के दौरान जो भी सुविधांए मुहैया कराई जा रही है, उसके अलावा और क्या बेहतर व्यवस्था की जा सकती है, इस दिशा में भी प्लानिंग किया जाएं। उन्होंने अच्छे वास्तुकार से प्लान बनाकर उस पर अमल करने, साथ ही सुबह के सैर के लिए स्थान निर्धारित कर ओपन जिम तथा पार्क निर्माण के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने ग्रामवासियों तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ प्रबंधन के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता करने बल दिया ताकि कार्यों को सुचारु रूप से गति प्रदान किया जा सके।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *