छत्तीसगढ़

शिक्षा गुणवत्ता पर फोकस, उत्कृष्ट संस्था प्रमुख सम्मानित, 90 प्रतिशत परीक्षा परिणाम का लक्ष्य शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु समेकित रणनीति, उत्कृष्ट संस्था प्रमुखों को मिली बधाई

कवर्धा, 06 जून 2025/sns/- कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगदास साहू के मार्गदर्शन में जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, रानी दुर्गावती चौक कवर्धा में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शैक्षणिक संस्थाओं के संस्था प्रमुखों एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की जिला स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई.डी. साहू ने की। इस बैठक में जिले के कुल 154 शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों एवं 150 संकुल समन्वयकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक श्री एन.पी. पनागर, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी श्री देवराज सिंह, सहायक संचालक श्री यू.आर. चन्द्राकर, एम.आई.एस. प्रशासक श्री सतीश यदु, सहायक परियोजना अधिकारी श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव, प्रभारी विकासखंड शि. अधिकारी पंडरिया श्री एम.के. गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा श्री संजय जायसवाल, सहसपुर लोहरा श्री संतोष भास्कर सहित चारों विकासखंडों के खंड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में जिला शिक्षा अधिकारी श्री साहू ने कक्षा दसवीं में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम अर्जित करने वाले 13 एवं कक्षा बारहवीं में 07 संस्था प्रमुखों को बधाई दी। साथ ही दसवीं में 90 प्रतिशत से अधिक परिणाम लाने वाले 40 एवं बारहवीं में 20 संस्था प्रमुखों को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। श्री साहू ने बताया कि जिले का समेकित परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है तथा आगामी सत्र में 90 प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए प्रथम दिवस से ही रणनीति तैयार कर क्रियान्वयन पर सहमति बनी। बोर्ड परीक्षा 2025 की समीक्षा के अंतर्गत दसवीं बोर्ड की 10 तथा बारहवीं बोर्ड की 3 संस्थाओं को 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर कारण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों के वितरण से पूर्व ‘टीबीसी सीजी ऐप’ के माध्यम से प्रत्येक पुस्तक के दो क्यूआर कोड स्कैन कर आईएसबीएन सब्मिट करने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया। इस संबंध में श्री राहुल विश्वकर्मा द्वारा एलईडी स्क्रीन पर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री साहू ने विद्यालयों से भवन मरम्मत, बालक-बालिका शौचालयों की मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्षों हेतु मांग पत्र शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। बैठक में निःशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक, सरस्वती सायकल योजना के अद्यतन क्रियान्वयन की स्थिति, वृक्षारोपण लक्ष्य, विद्यालयों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन के संबंध में भी चर्चा की गई। ‘शिक्षा का अधिकार अंतर्गत प्रवेशित बच्चों के सत्यापन एवं पोर्टल पर नोडल प्राचार्यों व निजी विद्यालय प्रमुखों के प्रशिक्षण की समय सीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं सीजी स्कूल पोर्टल में समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों की सत्र 2024 की अचल संपत्ति विवरणी, ऑनलाइन अवकाश तथा पदस्थापना की जानकारी अद्यतन करने पर भी बल दिया गया। बैठक सह प्रशिक्षण के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी श्री साहू ने सभी प्रतिभागियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु सतत प्रयासरत रहने एवं उल्लासपूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *