रायगढ़, 05 जून 2025/sns/- जिला परिवहन द्वारा एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाए जा रहे है। इसी कड़ी में 5 जून को रायगढ़ अंतर्गत केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड के पास जोहल पैलेस में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए मोबा.नं.9522118887 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह रेलवे स्टेशन के पास मेहता पेट्रोल पम्प, मोबा.नं.9131788037 तथा हनुमान मंदिर राजेश किराना स्टोर के पास टीवी टॉवर रोड, मोबा.नं.9202173820 में संपर्क कर सकते है। उक्त शिविर प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा।