छत्तीसगढ़

मोर गांव-मोर पानी महा अभियान क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित, जल संचयन और जल संवर्धन पर हुई विस्तृत चर्चा


रायगढ़, 05 जून 2025/sns/- ‘मोर गांव-मोर पानी महाअभियान’ के अंतर्गत 2 से 5 जून तक क्लस्टरवार प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कोतरा, कांशीचुआं, लोईग, कोलाईबहाल ग्राम पंचायत का चयन किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण में क्लस्टर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत के बीडीसी, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, विहान कैडर की महिला समूहों की दीदी प्रतिभागी शामिल हैं।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं जल सवंर्धन करना है। जल संरक्षण एवं जल सवंर्धन उद्देश्य की प्राप्ति हेतु कराये जाने वाले कार्य जैसे नया तालाब निर्माण/तालाब गहरीकरण/वृक्षारोपण/नरवा कार्य/सोख्ता गड्ढा की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीण स्तर पर जल संरक्षण भूमि क्षरण, जलस्तर में लगातार गिरावट से बचाव हेतु विभिन्न पहलुओं एवं वाटर शेड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। नालों, जलाशयों, तालाबों में वर्षा के जल को संचित कर भू-जल स्तर को किस तरीके से बढ़ाया जा सकता है के बारे में बताया गया एवं जल प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण स्थल पर जल शपथ ली गई। प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *