छत्तीसगढ़

मोर गांव-मोर पानी महाअभिान के अंतर्गत भू -जल संरक्षण मिशन जल रक्षा के प्रथम चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम रूवातला से प्रारंभ


राजनांदगांव, 04 जून 2025/sns/- मोर गांव-मोर पानी महाअभिान भू-जल संरक्षण मिशन जल रक्षा के प्रथम चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आज डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत रूवातला से प्रारंभ किया गया। अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती लता सिन्हा ने प्रशिक्षणार्थियों जल संरक्षण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सभी को भू-जल रक्षा के लिए शपथ दिलाई। सीईओ जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री आलोक सातपुते ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के संबंध में विस्तार से बताया। बारिश के पानी को संग्रहित कर भूजल स्तर को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी सहायक मनरेगा डोंगरगढ़ श्री आशुतोष वैष्णव एवं श्री प्रवीण गड़पायले द्वारा जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से दी गई।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन एवं आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा से प्राप्त निर्देशानुसार डोंगरगढ़ विकासखण्ड के सभी 100 ग्राम पंचायतों को 4 कलस्टर में विभाजित करते हुए प्रतिभागियों को मोर गांव मोर पानी महाअभियान के तहत ऑफलाईन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर मोर गांव मोर पानी महाअभियान के तहत प्रतिभागियों को जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के संबंध में उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रदान कर ग्रामीणों में जन जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों एवं शासकीय भवनों की दीवारों पर भूजल स्तर की जानकारी सहित स्लोगन का लेखन किया गया है। मोर गांव मोर पानी के तहत शासन के निर्देशानुसार जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के लिए प्रशिक्षित तकनीकी सहायकों के माध्यम से क्लस्टर लेवल के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन हो रहे है और जल संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े हुए मैदानी अमले को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर सरपंचगण श्रीमती उर्मिला मंडावी, श्रीमती चमेली साहू, श्री भोजराम, श्री इतवारी राम, श्रीमती माना बाई, उप सरपंच धरमसिंग, श्रीमती अनुराधा सिन्हा सहित सचिव श्री बालक दास, श्री देवसिंह, श्री वीरेन्द्र साहू, श्री धरमपाल वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा मंडावी, श्रीमती अंजू ठाकुर, श्रीमती सरिता श्रीवास, रोजगार सहायक श्रीमती प्रभा, श्रीमती सोनबती, श्रीमती भारती साहू, श्री नंदकुमार, श्री रोहित, श्री कलेश वर्मा, सुश्री पुनम पूराम, उपसरपंच, बिहान समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *