छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार पर दामेश्वरी साहू, सीता बाई साहू, जागृति साहू एवं भिना यादव को मिली खुशियों की सौगात


राजनांदगांव, 29 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पटेवा का समाधान शिविर दामेश्वरी साहू, सीता बाई साहू, जागृति साहू एवं भिना यादव के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। ग्राम पटेवा की दामेश्वरी साहू ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनको शिविर में मनरेगा के तहत जॉब कार्ड मिल गया है और उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिलेगा। ग्राम पटेवा की श्रीमती सीता बाई साहू को भी नया जॉब कार्ड प्राप्त हुआ। वहीं सुशासन तिहार में ग्राम गिधवा की जागृति साहू को नया राशन कार्ड मिला। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था और तत्काल राशन कार्ड शिविर में प्राप्त हो गया है। उन्हें अब शासन के सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत 35 किलो चावल नि:शुल्क प्राप्त होगा। जिससे उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि शासन की महतारी वंदन योजना अंतर्गत प्रतिमाह 1 हजार रूपए की राशि प्राप्त हो रही है। वहीं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत 20 हजार रूपए की राशि मिली है। ग्राम गिधवा की भिना यादव ने बताया कि उन्हें राशन कार्ड मिल गया है। अब उन्हें प्रतिमाह 35 किलो चावल पीडीएस की दुकान से नि:शुल्क मिलेगा। उन्होंंने बताया कि वे स्कूल में मध्यान्ह भोजन अंतर्गत भोजन बनाने का कार्य करती है। उनके लिए नि:शुल्क चावल मिलने से परिवार को बहुत मदद मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन की महतारी वंदन योजना का लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने राशन कार्ड मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *