छत्तीसगढ़

कुम्हली समाधान शिविर में हजारों ग्रामीण जन हुए लाभान्वित

मोहला, 27 मई 2025/sns/- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार आमजनों के लिए मददगार साबित हो रहा है। अपने सपनों को साकार करने का का द्वार खोल दिया है। ग्रामीणजनों की मांगों व शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समाधान किया जा रहा है। जनता की हर समस्याओं का समाधान होने से खुशहाली देखने को मिल रहा है। सुशासन तिहार को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीण जनों को शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। अपनी हर तरह की समस्याओं से निजात पाने में सुशासन तिहार विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर रहा है। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आज जनपद पंचायत मोहला के ग्राम पंचायत कुम्हली एवं नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में समाधान शिविर आयोजित किया गया। कुम्हली में आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 1897 आवेदकों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में 415 आवेदनों का समाधान किया गया। जनपद पंचायत मोहला के ग्राम पंचायत कुम्हली में आयोजित समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्णता प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मनरेगा अंतर्गत 5 हितग्राहियों को जॉब कार्ड वितरित किया गया। 31 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया गया। सामाजिक सहायता योजना अंतर्गत 4 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रदान किया गया। 5 हितग्राही को व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृति पत्र, इसी प्रकार 8 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त होने पर प्रशस्ति पत्र, 1 हितग्राही को ऋण पुस्तिका, 3 हितग्राही को वय वंदन कार्ड वितरित किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 7 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री श्रीमती गैंदकुंवर ठाकुर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति भारती चंद्राकर, एसडीएम श्री हेमेंद्र भूआर्य, मुख्य कार्यपालन कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला श्रीमती केशवरी देवांगन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण, सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *