छत्तीसगढ़

बरपाली, जवाली, और सिंघिया में समाधान शिविर 26 को

कोरबा, 24 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण अन्तर्गत 26 मई सोमवार को विकासखंड करतला के ग्राम बरपाली कलस्टर अंतर्गत समिल्लित ग्राम पंचायत बरपाली, भैंसामुड़ा, ढनढनी, गुमिया, जोगीपाली(क), कनकी, कथरीमाल, सलिहाभाठा, सण्डेल और सरगबुंदिया के लिए हायर सेकेण्डरी स्कूल बरपाली में समाधान शिविर का आयोजन होगा। इसी तरह विकासखंड कटघोरा के ग्राम जवाली कलस्टर अंतर्गत सम्मिलित ग्राम पंचायत देवरी, सिंघाली, विजयपुर, जवाली, कसईपाली, चाकाबुड़ा, कोलिहामुड़ा और देवगांव के लिए  हाईस्कूल प्रांगण जवाली और विकासखंड पोंड़ीउपरोड़ा के ग्राम सिंघिया कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघिया, लखनपुर, सुतर्रा, कोरबी सिं., कापूबहरा, मल्दा, नगोईबछेरा, बिंझरा, भांवर और बरतराई हेतु शासकीय हाईस्कूल सिंघिया में समाधान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *