सुकमा, 23 मई 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव गुरुवार को कोंटा विकासखंड के दौरे पर निकले। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंटा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन हॉस्पिटल भवन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र में साफ़ सफाई के साथ ही बिजली पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने कहा। इसके पश्चात वे उप स्वास्थ्य केंद्र इंजरम पहुंचे। यहाँ पर उन्होंने हॉस्पिटल परिसर में फेंसिंग करने तथा शेड लगाने के निर्देश दिए। हॉस्पिटल में सोलर लाइट लगाने और एम्बुलेंस की व्यवस्था दुरुस्त करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पश्चात वे उपस्वास्थ्य केन्द्र एर्राबोर से होते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गगनपल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने खिड़कियों को ठीक करने और पानी की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गगनपल्ली में कार्यरत आरएचओ श्री हरीश कुमार के अनुपस्थित रहने पर शो काज नोटिस जारी किया गया।
इसके पश्चात कलेक्टर श्री ध्रुव ने बेरला, मुलाकिसोली और मेटारास में ग्रामीणों के घर घर पहुंचकर उनसे चर्चा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं जल जीवन मिशन, स्वच्छ पेयजल, पेंशन, बच्चों को समयबद्ध टीकाकरण, पीएम आवास योजना, पीडीएस योजना आदि के बारे में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की।
