बिलासपुर, 23 मई 2025/ sns/- भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रबंध समिति की बैठक कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में 23 मई को शाम 5 बजे जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
बैठक में जिला स्तर पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित सामाजिक, चिकित्सीय एवं आपातकालीन सेवा कार्यों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही आगामी योजनाओं, विशेष स्वास्थ्य शिविरों, रक्तदान जागरूकता कार्यक्रमों तथा आपदा राहत से जुड़े विषयों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श होगा। इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण, और आमंत्रित विशेषजन उपस्थित रहेंगे। बैठक में रेडक्रॉस के सेवा कार्यों को अधिक प्रभावशाली एवं जन-संपर्क आधारित बनाने पर विशेष रूप से चर्चा की जाने की संभावना है। सोसायटी के सचिव द्वारा सभी सदस्यों से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है।