दुर्ग, 21 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरमुंदा में आयोजित समाधान शिविर पहुंचे। सहज नेतृव के धनी मुख्यमंत्री श्री साय को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। मुख्यमंत्री श्री साय समीप ग्राम अछोटी में निर्माणाधीन महतारी सदन को देखने पहुंचे। उन्होंने भवन का निरीक्षण कर अपने करकमलों से दीवारों में पानी तराई किया। उन्होंने गुणवत्तायुक्त भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने कहा। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत मुरमुंदा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी श्री चित्रसेन नाग को गृह प्रवेश कराया। मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए अपने परिवारजनों के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करने कहा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने समाधान शिविर में ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजनों की समस्याओं और मांगों के समाधान के लिए सुशासन तिहार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में आमजनों से उनकी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन लिया गया। द्वितीय चरण में विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्राप्त मांगो और शिकायतों पर सार्थक कार्यवाही किया गया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्राप्त आवेदनों पर की गयी कार्यवाही और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। समाधान शिविर के माध्यम से अनेकों हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अच्छी नियत से किये गये कार्य को प्रदर्शित करने के लिए आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पारदर्शिता के साथ सुशासन स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को शिद्दत के साथ पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गठन के तत्काल बाद जनता से किये गये वादों को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की पहली ही बैठक में आवासहीन 18 लाख परिवार को आवास की स्वीकृति देने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विवाहित माताओं बहनों को सम्मान देने के लिए महतारी वंदन योजना की सौगात दी गई है। महतारी वंदन योजना से आज लाखों महिलाओं का जीवन सुदृढ़ हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किये गये वादे के मुताबिक धान का बकाया बोनस राशि किसानों को दिया गया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के साथ ही घोटालों की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई किया जा रहा है ।