छत्तीसगढ़

पी एम एफ एमई के तहत ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित

बलौदाबाजार, 21 मई 2025/sns/- जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बलौदाबाजार द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (FMFME) अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्यम स्थापित करने के लिये इच्छुक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना है। ऋण हेतु आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में आवेदन जमा कर सकते हैं।

नवीन या विद्यमान माईक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमों यथा मसाला उद्योग, मुरमरा (मुरी), पोहा, मिनी राईस मिल, राईस मिल, आटा चक्की, पशु आहार उद्योग, दलिया, बेकरी उत्पाद, आचार, पापड, नमकीन, भुजिया, चिप्स, मिष्ठान निर्माण, जैम जैली, जूस एवं पल्प तथा अन्य फल एवं सब्जी प्रसंस्कण उद्योग इत्यादि को ऋण सहायता राष्ट्रीयकृत बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी। योजना में प्रोजेक्ट लागत के 35 प्रतिशत पर क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी का प्रावधान है। अधिकतम सब्सिडी 10 लाख रु. तक प्रति उद्यम है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तथा इसके लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं है।
आवेदन करने के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, कक्ष क्रमांक 63-71 में संपर्क कर सकते है। योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए श्री जितेन्द्र धिरही, प्रबंधक मोबाईल नंबर-90988-98088, श्री प्रमोद कुमार टण्डन, प्रबंधक मोबाईल नंबर-98935-72140 एवं दीपक कुमार सोनी सहायक प्रबंधक मोबाईल नंबर- 79879-20066 पर भी संपर्क कर सकते है। साथ ही वेबसाईट pmfme.mofpi.gov.in  से भी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *