मोहला, 20 मई 2025/sns/- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज मानपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत तेंदूपत्ता खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान समितियों के द्वारा खरीदे जा रहे तेंदूपत्ता की गुणवत्ता संग्राहकों से की गई खरीदी की आवश्यक जानकारी ली। कलेक्टर ने इस दौरान समिति प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी तेंदूपत्ता खरीदी केंद्रों में मानकयुक्त पत्ता की खरीदी करें। कलेक्टर ने तेंदूपत्ता विक्रय करने आने वाले हितग्राहियों के लिए आवश्यक व्यवस्था जैसे पीने की पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने इस दौरान तेंदूपत्ता खरीदी केंद्रों में अब तक की गई खरीदी और तेंदूपत्ता के गुणवत्ता की आवश्यक जांच की। कलेक्टर इस दौरान हितग्राहियों से आवश्यक चर्चा भी की। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए बनाई गई नीति और योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के परिवार की मुखिया की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर आर्थिक सहायता राशि देने का प्रावधान रखा गया है तेंदूपत्ता संग्राहकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। कलेक्टर ने हितग्राहियों को योजनांतर्गत मिलने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया।कलेक्टर पहुंची घने वनों के बीचए जंगल में उग रहे नवीन पौधों की समुचित देखभाल करने निर्देशित किया कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने आज वन परिक्षेत्र मानपुर के अंतर्गत घने जंगल में पहुंचकर जंगल के विभिन्न प्रकार के पेड़ो से रुबरु हुई। कलेक्टर ने इस दौरान जिला वन अधिकारी श्री दिनेश पटेल से जंगल में उगने वाले नवीन पौधों की समुचित देखरेख करने निर्देशित किया। पुराने सूखे पेड़ों की कटाई, नए पौधे को विकसित करने हेतु की जा रही प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक चर्चा की। कलेक्टर निर्देशित करते हुए कहा कि जंगल के बीच में उगने वाले नवीन पौधों की आवश्यक सुरक्षा करें। कलेक्टर ने इस दौरान घने जंगलों के बीच में विभिन्न प्रकार के पेड़ो की प्रजातियों से रूबरू होकर इन पौधों के महत्व की जानकारी ली।
संबंधित खबरें
परीक्षा केन्द्रों में व्यवस्थित ढंग से परीक्षा संचालित
अम्बिकापुर मार्च 2022/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाई स्कूल की मुख्य परीक्षा जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण संचालित हुई। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 8 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिले में निर्धारित सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा व्यवस्थित ढंग से सचालित किया गया।
धान उपार्जन के दौरान किसानों को न हो किसी प्रकार की परेशानी
कलेक्टर ने ली समिति प्रबंधकों की बैठक बेमेतरा , नवम्बर 2021 धान का उपार्जन राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है। इस कार्य मे उदासीनता एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। समर्थन मुल्य पर धान खरीदी के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री […]
यूडीआईडी दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए 96 दिव्यांग चिन्हित हुए सारंगढ़ में द्वितीय शनिवार को हुआ दिव्यांगों के लिए विशेष मेडिकल कैंप
सारंगढ़ बिलाईगढ़, नवंबर 2024/sns/कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से सक्षम शनिवार अंतर्गत दिव्यांगों के लिए विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन सिविल अस्पताल सारंगढ़ में किया गया। इस कैंप के कुल 121 पंजीयन में 96 दिव्यांग यूडीआईडी के लिए चिन्हित हुए, जिसमें दृष्टि बाधित […]