सुकमा, 19 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार के तीसरे चरण का समाधान शिविर सुकमा विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र के कलस्टर ग्राम पंचायत भेलवापाल में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका शोरी सहित जिला पंचायत सदस्य श्रीमति बारसे माड़े कार्यक्रम में उपस्थित थे। विभागीय अधिकारियों के द्वारा कलस्टर पंचायत में शामिल 5 पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई।
श्रम विभाग में पंजीयन करवा कर लाभ लें-दीपिका
समाधान शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका शोरी ने अपील करते हुए कहा कि श्रम विभाग में पंजीकृत होकर इस योजना का लाभ लें। पहले बच्चे के जन्म पर 20 हजार की शासकीय अनुदान राशि दी जाती है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जाती हैं जिनका लाभ लिया जा सकता है। आज हमारे जिले में मनरेगा जॉब कार्ड में पंजीकृत मजदूरों की संख्या लगभग 2 लाख हैं वहीं दूसरी ओर श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों की संख्या लगभग 50 हजार है। यह अंतर क्यों हैं इसका कारण सिर्फ हमारी अज्ञानता ही है जिस प्रकार हम मनरेगा जॉब कार्ड से लाभ ले रहे हैं उसी प्रकार श्रम कार्ड पंजीयन करवाकर दर्जनों योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इसलिये आप सभी इसमें शिविर के माध्यम से पंजीयन अवश्य करवाएं।
विभागीय अधिकारियों ने बारी-बारी से मंच पर आकर उनके विभाग से संबंधित प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या, आवेदक का नाम, निराकृत आवेदनों एवं खारिज किए गए आवेदनों की जानकारी विस्तार से दी। इस समाधान शिविर में झापरा, पुष्पल्ली, भेलवापाल, कोकरपाल, बुडदी आदि पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदन के निराकरण की स्थिति से अवगत कराया गया। ग्रामीणों द्वारा मांग से संबंधित आवेदनों में मुख्य रूप से पीएम आवास, पेयजल की समस्या, महतारी वंदन योजना आदि मांग शामिल है।
महिला आयोग के कार्यों की दी जानकारी
शिविर में उपस्थित सभी मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने महिला आयोग के कार्यों को विस्तार से बताया। शिविर में एसडीएम सुश्री मधु तेता, तहसीलदार श्री अनिल ध्रुव, जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, श्री विश्वराज चौहान, श्री दिलीप पेद्दी ने भी उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
