छत्तीसगढ़

मॉडल लिटरेसी सेंटर में चिन्हांकित साक्षर दूतो का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

सुकमा, 19 मई 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा श्रीमती नम्रता जैन के कुशल नेतृत्व में नीति आयोग के सहयोग से आकांक्षी जिला सुकमा अंतर्गत समाज में साक्षरता के प़क्ष में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा से वंचित रह गए नागरिकों को शिक्षा प्रदान करने की दिशा में चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में दैनिक कक्षाएं एक वर्ष तक चलाने का प्रस्ताव है। कार्यक्रम में असाक्षर प्रौढ़ों को शिक्षा प्रदान करना जिसमें कोशिश यह होगी की वे अंक ज्ञान, अक्षर ज्ञान और लिखने में आत्मनिर्भरता हासिल कर सकें। वे पढ़ने-लिखने एवं अंक ज्ञान में इतनी दक्षता हासिल कर लें कि वें इस कार्यक्रम के अतिरिक्त साक्षरता कौशल से सशक्त होने के साथ व्यावहारिक उपयोग को भी बढ़ावा मिल सके। इस हेतु विकासखंड सुकमा कोंटा व छिन्दगढ़ के 30 साक्षर दूतों का जिलास्तर पर दिनांक 16 एवं 17 जून 2025 को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य कार्यात्मक, शक्तिकरण और आगे सीखते रहने हेतु बुनियादी साक्षरता, विभागीय योजनाओं को धरातल तक पहुँचाना शामिल है। उपरोक्त प्रशिक्षण में पीपीआइए फेलो सुश्री अर्कजा कुठियाला, जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मंडावी, जिला परियोजना अधिकारी श्री उमाशंकर तिवारी, जिला नोडल अधिकारी अगस्टिन कुमार राम, बिहान के डीपीएम, टाटा कंसलटेंट के श्री किशन गोपाल लोधा, श्रीमती मनीषा शर्मा संरक्षण अधिकारी, विकासखंड परियोजना अधिकारी छिन्दगढ़ श्री राजेश सोनकर, विकासखंड परियोजना अधिकारी सुकमा़ और श्री पुरन नवरत्न तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *