अम्बिकापुर, 19 मई 2025/ sns/- जिले के विकासखण्ड मैनपाट के ग्राम खड़गांव में आयोजित समाधान शिविर में स्थानीय नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रशासन द्वारा त्वरित पहल की जा रही है। इसी क्रम में आवेदिका श्रीमती सरस्वती द्वारा अपने घर के निकट स्थित हैंडपंप में पानी की कमी की शिकायत प्रस्तुत की गई थी।
शिविर में उपस्थित आदरणीय कलेक्टर महोदय ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को राईजर पाईप बढ़ाकर समस्या के निराकरण के निर्देश दिए थे। कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार आज उक्त हैंडपंप में आवश्यक कार्यवाही करते हुए पाईप की लंबाई बढ़ा दी गई है।
अब हैंडपंप से पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो रहा है और वह पूरी तरह से सुचारू रूप से संचालित हो रहा है। ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई के लिए आभार प्रकट किया है।