छत्तीसगढ़

समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से आम जनों तक योजनाओं को पहुंचाना सुशासन का उद्देश्य – विधायक विभिन्न योजनाओं से हितग्रहियों को किया गया लाभान्वित

मुंगेली, 19 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार अंतर्गत मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पण्डरभट्ठा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्रीकांत पाण्डेय शामिल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण हुए। उन्होंने शिविर का विधिवत शुभारंभ किया और 14 ग्राम पंचायतों के 177 लोगों को शौचालय व 05 को पीएम आवास का प्रतिकात्मक चाबी, 04 हितग्राहियों को पशु एवं बकरी शेड निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही 05 कृषकों को पौधा वितरण, 05 हितग्राहियों को पीएम किसान सम्मान निधि, 15 कृषकों को केसीसी योजना के तहत ऋण व 04 को एटीएम कार्ड वितरण, 02 बच्चों को श्रवण यंत्र, 01 हितग्राही को आईस बॉक्स, 10 को आयुष्मान वय वंदना कार्ड, 07 को राशनकार्ड, 15 को पेंशन स्वीकृति पत्र, 12 को जॉब कार्ड, 04 स्व सहायता समूहों को सी.आई.एफ. व आर.एफ. का चेक तथा 07 महिलाओं को लखपति दीदी प्रमाण पत्र और 07 हितग्राहियों को श्रम कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही कक्षा 10वीं व 12वीं के 16 विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मानित किया गया। इस दौरान लोक कला संगीत के माध्यम से बूंद-बूंद पानी बचाना हैं का संदेश दिया गया और विष्णु के सुशासन में चलाई जा रही जनहितैषी और जन कल्याणकारी योजनाओं की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री मोहले ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाने के लिए समाधान तिहार का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में शासन-प्रशासन की सक्रियता और प्रतिबद्धता से आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। उन्होंने आमजनों को योजनाओं की जानकारी दी और लाभ उठाने प्रेरित करते हुए कहा कि विष्णु के सुशासन में सांय-सांय काम हो रहा है। विधायक ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के मामले में मुंगेली जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने शिविर में मोर गॉव, मोर पानी अभियान अंतर्गत प्रत्येक घर में वाटर हार्वेस्टिंग बनाने, जल के अपव्यय को रोकने, कुऑ, बावड़ी, तालाब आदि की सफाई के साथ भविष्य के लिए जल संरक्षण की शपथ दिलाई।

कलेक्टर ने आयुष्मान महाभियान में आमजनों से की सहभागिता की अपील

कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार में जिले के अधिकारी-कर्मचारी आप लोगों की मांगों एवं समस्याओं के समाधान करने में लगातार जुटे हुए हैं। वे स्वयं सभी शिविरों में जाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि जिले की समस्याओं को वे बारीकी से समझ सकें और उसका गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 21 मई को ‘‘आयुष्मान महाभियान’’ आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत जिले में 01 लाख प्लस कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रशासन की टीम द्वारा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने लोगों को 21 मई को इस महाभियान में अधिक से अधिक सहभागिता निभाते हुए अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की।
जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि 14 ग्राम पंचायतों में कुल 02 हजार 585 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें 02 हजार 578 आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण कर लिया गया है। सबसे ज्यादा पीएम आवास में 01 हजार आवेदन प्राप्त हुए, इनका नाम जोड़ लिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 177 नवीन शौचालय स्वीकृत किए गए। इसी तरह विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम को जनपद पंचायत मुंगेली अध्यक्ष श्री रामकमल सिंह परिहार, जिला पंचायत सदस्य श्री उमाशंकर साहू और जनपद सदस्य ठाकुर शक्ति सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायतों के सरपंचगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *