छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का राज्य स्तरीय टीम ने किया सीएचसी का निरीक्षण  


रायगढ़, 19 मई 2025/sns/- राज्य स्तरीय सदस्यों की दो टीम ने पुसौर, तमनार एवं लैलूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई एवं फाईलो के रख-रखाव एवं मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञों की टीम ने अस्पताल के सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया। जिसमें उपलब्ध सेवायें मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिक्ल सर्विसेस, गुणवत्ता प्रबधंन और आउट कम जैसे पैरामीटर शामिल है। निरीक्षण पश्चात समस्त सी.एच.सी.उत्तम पाए गए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत, डॉ भानू प्रताप पटेल, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ केनन डेनियल, डॉ सुमित मंडल जिला नोडल अधिकारी, सुश्री रंजना पैंकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टॉफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *