छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजनांदगांव जिला चौथे पायदान पर रहा


राजनांदगांव, 19 मई 2025/sns/- स्वास्थ्य विभाग के वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्तरीय भौतिक एवं वित्तीय प्रगति सूचकांक में राजनांदगांव जिला 83.63 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं दुर्ग संभाग में राजनांदगांव जिला पहले स्थान पर है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन के तहत जिले में कुल 16410 संस्थागत प्रसव कराया गया एवं 16888 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण कराया गया है। एनिमिया मुक्त भारत अभियान के तहत 40 प्रतिशत बच्चों को आईएफए सीरप एवं टेबलेट का वितरण किया गया, वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल के कुल 1 लाख 29 हजार 33 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही परीक्षण के दौरान ग्रसित पाये गये बच्चों को उच्च स्तरीय जांच शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव एवं रायपुर में कराया गया। उन्होंने कहा कि जिले के इस उपलब्धि के लिए विकासखंड के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, बीडीएम डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर के आरएमए, जेएसए, स्टॉफ नर्स एवं मितानिन कोऑडिनेटर तथा मितानिनों ने विशेष सहयोग प्रदाय किया। साथ ही जिला स्तरीय सभी डाटा यूनिट एवं जिला कन्सलटेंट द्वारा समय-समय पर सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों का विकासखंड स्तर पर समीक्षा कर आगामी वित्तीय वर्ष में उच्च पायदान प्राप्त करने और अधिक प्रयास करने कहा।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. अल्पना लुनिया ने बताया गया कि टीबी केस नोटिफिकेशन में 1212 मरीजों को चिन्हांकित कर रोगोपचार 91 प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित की गई। विगत वित्तीय वर्ष में कुल 172 निश्चय मित्र बनाकर 1272 फूड बास्केट वितरण किया गया एवं 100 दिवसीय निश्चय निरमयन कैम्पैन के लिए स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कार्यक्रम की सराहना कर पुरस्कृत किया गया। जिला नोडल अधिकारी सिकल सेल व आईडीएसपी डॉ. बीएल तुलावी ने बताया कि शासन द्वारा प्रदत्त सिकल सेल स्क्रीनिंग लक्ष्य 624858 के विरूद्ध 609696 उपलब्धि प्राप्त की गई, जो कुल 97.57 प्रतिशत रहा एवं 661 पॉजिटीव मरीजों को कार्ड वितरण कर मेडिकल बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट बनाये जाने का कार्य प्रक्रियाधिन है। आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्यक्रम अंतर्गत कुल 898177 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं कुल 53936 आयुष्मान कार्डधारकों द्वारा आयुष्मान कार्ड का उपयोग किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक व एनएचएम श्री संदीप ताम्रकार ने बताया कि जिले में महामारी हेतु काम्बेट टीम एवं दवाओं का पर्याप्त संग्रहण आगामी वर्षाकालिन एवं तत्कालीन लू के दौरान समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित भंडारण किया गया है। साथ ही समस्त डिपो होल्डर को सीजीएमएससी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर से दवा पेटी रिफिल कराये जाने के निर्देश दिए गये हैं। राष्ट्रीय गैर संचारी रोग अंतर्गत मधुमेह स्क्रीनिंग 210228 एवं हाईपरटेंशन 205559 स्क्रीनिंग किया गया एवं बाल मधुमेह कार्यक्रम अंतर्गत जिले के 32 मरीजों को नि:शुल्क इन्सुलिन प्रदाय किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *