मोहला, 14 मई 2025/sns/- सुशासन तिहर 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत दनगढ़ में आज एक भावुक और गौरवपूर्ण क्षण देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही श्री बिदेसिंह पिता श्री पुनऊ राम को उनके नए पक्के घर में विधिवत गृह प्रवेश करवाया गया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में हितग्राही को विधिवत गृह प्रवेश करवाया गया इसके साथ ही गृह प्रवेश की शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं हितग्राही को उनके नए घर के लिए बधाई देते हुए कहा सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति के सिर पर सुरक्षित और गरिमामय छत हो। आज श्री बिदेसिंह जी को उनका पक्का आवास सौंपते हुए मुझे अत्यंत संतोष और खुशी हो रही है। यह केवल एक घर नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सम्मान से जीने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूँ कि उनका यह घर सुख, समृद्धि और खुशहाली से भरा रहे। गृह प्रवेश के पश्चात भावुक होकर श्री बिदेसिंह ने कहा मैंने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मुझे भी एक दिन ऐसा पक्का मकान मिलेगा। आज जो यह छत मिली है, वह केवल ईंट-पत्थर का घर नहीं, बल्कि मेरे परिवार का सपना है जो पूरा हुआ।इस विशेष अवसर कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री भारती चंद्राकर, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला श्रीमती केश्वरी देवांगन की उपस्थिति थे।