छत्तीसगढ़

सुशासन तिहार ग्राम पलौद में समाधान शिविर का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानु रूप आम जनों की समस्याओं का हो रहा निराकरण


रायपुर, 14 मई 2025/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज अभनपुर ब्लॉक के ग्राम पलोद में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में 8,841 आवेदनों का निराकरण किया गया।

समाधान शिविर में आठ किसानों को किसान किताब (ऋण पुस्तिका), दो दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल, हितग्राहियों को राशन कार्ड, पंचायत विभाग की ओर से जॉब कार्ड, छह बुजुर्गों को मेटल छडी़, तीन हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, सात मजदूरों को श्रमिक कार्ड दिया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, शिशुओं का अन्नप्राशन और पांच बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना का पासबुक दिया गया। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत चार लोगों को 25-25 हजार रूपयों का चेेक, उद्यानिकी विभाग की ओर से पांच किसानों को सब्जी बीज किट और दो हितग्राहियों को मत्स्य विभाग की ओर से जाल दिया गया।

अभनपुर विधायक श्री इंद्र कुमार साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के अंतर्गत आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। शिविर में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधिगण, एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *