छत्तीसगढ़

धनसीर समाधान शिविर में भी किसान को मिला ट्रैक्टर का सौगात सरकार से 947 ग्रामीणों ने की पीएम आवास की मांग

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 13 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार अंतर्गत बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत धनसीर में  समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ जनपद पंचायत अध्यक्ष  जयशंकर प्रसाद साहू, जिला पंचायत सभापति युवराज शरण सिंह, सुशीला साहू, जनपद सदस्य अन्य जनपद सदस्यों, डॉ. वर्षा बंसल एसडीएम, सीईओ प्रतीक प्रधान, तहसीलदार बिलाईगढ़ कमलेश सिदार सहित जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिती में किया गया।

 शिविर में समस्त विभागों के द्वारा सुशासन तिहार में आये आवेदनों का निराकरण (मांग, शिकायत) को हितग्राहियों, आम जनमानस तथा जन प्रतिनिधियों के समक्ष जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दिया गया। शिविर में शामिल कुल 16 ग्राम पंचायतों में से मांग व शिकायत के 3071आवेदन प्राप्त हुये, जिसका समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्वक निराकरण किया गया। आवेदनों में सर्वाधिक मांग प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के (947), मनरेगा के (429). स्वच्छ भारत मिशन (271), निर्माण के (216), पेंशन के (145) तथा राशनकार्ड के (175) आये थे।

इस अवसर पर अतिथि के रूप में  सुभाष जालान, पवनी नगर पंचायत अध्यक्ष कुलदीपक साहू आदि के द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने विभागीय योजनाओ की जानकारी दिए। डॉ. सनम जांगड़े, पूर्व विधायक द्वारा जन संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जनप्रतिनिधियों एवं आम जनसमूहों को जल संरक्षण के विषय में जागरुक किया। वृक्षारोपण के कार्य, रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य में प्रोत्साहित किया गया। शिविर में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों तथा आम जन को जल संरक्षण हेतु सामूहिक रूप में शपथ दिलाया गया।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न सामग्री एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जैसे महिला एवं बाल विकास द्वारा गोद भराई जन्म उत्सव कार्यक्रम कराया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटराइज्ड ट्राई सायकल प्रदाय किया गया। राजस्व विभाग ने किसान किताब, नक्शा वन विभाग द्वारा 80 पौधा, कृषि विभाग द्वारा एक किसान को अनुदान के साथ नया ट्रेक्टर और 10 हितग्राहियों को कीटनाशक, 08 हितग्राहियों को उद्यानिकी विभाग द्वारा 50 फलदार पौधे, मनरेगा से 19 हितग्राही को जॉब कार्ड तथा प्रधानमंत्री आवास के 20 हितग्राहियों को पूर्णता प्रमाण पत्र वितरण किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *