छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष श्री कांतिलाल बोथरा
रायपुर, 11 मई 2025/ छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री कांतिलाल बोथरा बनाये गए हैं। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री कांतिलाल बोथरा, महामंत्री श्री विष्णु बिंदल, कोषाध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रति हार्दिक आभार जताया है।
बिलासपुर में आज हुई एसोसिएशन की बैठक में सर्वसमत्ति से श्री कांतिलाल बोथरा को अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर क्रेडा के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह की उपस्थिति में अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ। छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन की बैठक में विचार-विमर्श के बाद छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स समन्वय समिति सदस्य श्री प्रीतेश गांधी ने प्रदेश छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए श्री कांतिलाल बोथरा, महामंत्री पद के लिए श्री विष्णु बिंदल और कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री रमेश अग्रवाल के नाम की घोषणा की।

