बीजापुर, 10 मई 2025/sns – जिला प्रशासन बीजापुर के द्वारा जिले के स्कूल विद्यार्थी एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए कम्प्यूटर कोर्स का बेसिक क्लासेेस दिए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसमें MS Office, Word, Excel, Power Point & Internet का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 1 माह का होगा जिसका शुल्क मात्र 999 रूपए निर्धारित कि गई है। इच्छुक युवा-युवती 10 मई 2025 से 25 मई 2025 तक केन्द्रीय पुस्तकालय बीजापुर (Central Library Bijapur) में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 6264442626, 7987404463 एवं 7746859563 में संपर्क कर सकते हैं।